Showing posts with label Bhajans. Show all posts
Showing posts with label Bhajans. Show all posts

भजन - मेरे सांवरे

मेरे सांवरे, मेरे सांवरे
जप लूँ जप लूँ तेरा नाम रे 

देखूँ जब जब सूरत तेरी 
तूने कर दिया है दीवाना 
तेरी मूरत मन में मेरे  रहती 
हर पल हर काम में 
तेरी मूरत मन में मेरे  रहती 
हर पल हर धाम में 

तेरी जिस पर पड़  जाए दृष्टि 
तो हिल जाती है धरती 
जग में गूंजे तेरा नाम रे 
जप लूँ जप लूँ तेरा नाम रे 

मेरे सांवरे, मेरे सांवरे,
जप लूँ जप लूँ तेरा नाम रे 

तेरा होकर है मुझे रहना 
मुझे तू अब कुछ नहीं कहना 
तेरी भक्ति मेरी शक्ति 
तेरा जप लू मैं नाम रे 

मेरे सांवरे, मेरे सांवरे,
जप लूँ जप लूँ तेरा नाम रे 

शालिनी गुप्ता 

समर्पण [ ईश्वर भक्ति]

कोई भी नहीं हमारा
एक तेरा ही सहारा
कोई भी नहीं हमारा
एक तेरा ही सहारा

सारी मुशिकल हल हो जाती
विपदा कोई नहीं है आती
हर मुसीबत से उभारा

एक तेरा ही सहारा
कोई भी नहीं हमारा

मन मे तेरा हो बसेरा
ना रहे कोई अँधेरा
तेरे नाम का हो उजियारा

एक तेरा ही सहारा
कोई भी नहीं हमारा

तू जो है गर साथ मेरे
मे क्यूँ  तन्हा ही रहूँ
तेरे साथ से है गुजारा
तेरे पास है जग ये सारा

एक तेरा ही सहारा
कोई भी नहीं हमारा
एक तेरा ही सहारा

शालिनी गुप्ता 

प्रेम धुन [कृष्णा भक्ति]

तू मेरा है सांवरियां
मै तेरी हु बावरियां
किस और मैं कैसे जांऊ
तू ही मुझको बतलादे

किस और मैं कैसे आऊं
तू ही मुझको समझादे

तुझे मेवा खीर खिलाऊ
या माखन मिश्री लाऊँ
किस चीज़ का भोग लगाऊं
तू ही मुझको बतलादे

राधा की पायल लाऊँ
मीरा की वीणा बजाऊ
किस चीज से तुझे रिझाऊ
तू ही मुझको बतलादे

तुझे मन मे अपने बसाऊ
तेरी भक्ति मई खो जाऊ
कैसे मै तुझको पाऊ
तू ही मुझको बतलादे

तुझे मोहन कहके पुकारू
कान्हा कान्हा चिल्लाऊं
किस नाम से तुझे  बुलाऊ
तू ही मुझको बतलादे

कैसे मै तुझको पाऊ
तू ही मुझको समझादे
कैसे मैं तुझ तक आऊ
तू ही मुझको बतलादे

तू मेरा है सांवरियां


शालिनी गुप्ता