मेरी बिटिया, मेरा आँगन

 
मेरी बिटिया, मेरा आँगन 
तू ही मेरा मान, तू ही मेरा अभिमान 
सबसे बड़ा यकीन,
तू ही मेरा जाहांन, तू ही मेरी पहचान है 

तेरी किलकारिआं वो नटखट बातें 
वो तेरा मुझसे रूठ जाना 
और अपनी हर बात 
कभी हंसकर और कभी रोकर मनवाना 

तेरी खुशीआं ही मेरी पूजा 
मेरी आराधना
तू ही मेरे जीवन की सबसे प्यारी साधना 

तु हि मेरी दुनिया, मेरा मान 
तेरी हंसी से रोशन मेरा जीवन 
तू ही  मेरी धड़कन
तु हि मेरा धैर्य , मेरा मन 

मेरी नन्ही पारी, अब हो गई हे बड़ी 
मेने पकड़ा तेरा हाथ हर राह पर 
अब वो हाथ थमा है सचिन ने प्यार कर 

मेरी बेटी 
में वो दरख्त हूँ जो तुझे हमेशा छाँव देगा 
तेरे हर कदम पर, मेरी दुआ, मेरा साया साथ रहेगा 
चाहे तू दूर हो, दिल के पास रहेगी 
पापा का प्यार हमेशा तेरे साथ रहेगा 
हमेशा तेरे साथ रहेगा 

नो मटर व्हाट 
में कल भी तेरे साथ था, आज भी हूँ 
और कर भी तेरे साथ रहूँगा 
लव यू. 

राज गुप्ता 



No comments:

Post a Comment