वक्त का दौर है ये
वक्त ये भी यू ही गुजर जायगा
जो भी तूफ़ा, जो भी मंजर सामने आयगा
उससे हमें गुजर कर जाना ही होगा
हमें न अब यू उससे घबराना होगा
खुद के साथ से और तकदीर केहाथ से
अब हमें हाथ मिलाना ही होगा
वक्त का दौर है ये,
वक्त ये भी यू ही गुजर जायगा
हम वाकिफ है हर सच्चाई से और हर बुराई से
साथ हमें अब सच्चाई का निभाना ही होगा
कब तक यू ही, मर मर कर जिए हम
अब जिंदगी को हमें, जी जाना ही होगा
अपने आपको पहचान कर और जानकर
आएने के सामने आना ही होगा
भागकर नहा, घबराकर नहीं
इस जिंदगी को जिंदादिली से बदल जाना ही होगा
होसले बुलंद रख, खुद को खुद के पास रखकर
मन की आवाज़ को सुनना ही होगा
और फिर ये फेसला हमारा नहीं, खुद खुदा का ही होगा
और तब इस जिंदगी का रुख कुछ और ही होगा
वक्त का दौर है ये
वक्त ये भी यू ही गुजर जायगा |
शालिनी गुप्ता
वक्त ये भी यू ही गुजर जायगा
जो भी तूफ़ा, जो भी मंजर सामने आयगा
उससे हमें गुजर कर जाना ही होगा
हमें न अब यू उससे घबराना होगा
खुद के साथ से और तकदीर केहाथ से
अब हमें हाथ मिलाना ही होगा
वक्त का दौर है ये,
वक्त ये भी यू ही गुजर जायगा
हम वाकिफ है हर सच्चाई से और हर बुराई से
साथ हमें अब सच्चाई का निभाना ही होगा
कब तक यू ही, मर मर कर जिए हम
अब जिंदगी को हमें, जी जाना ही होगा
अपने आपको पहचान कर और जानकर
आएने के सामने आना ही होगा
भागकर नहा, घबराकर नहीं
इस जिंदगी को जिंदादिली से बदल जाना ही होगा
होसले बुलंद रख, खुद को खुद के पास रखकर
मन की आवाज़ को सुनना ही होगा
और फिर ये फेसला हमारा नहीं, खुद खुदा का ही होगा
और तब इस जिंदगी का रुख कुछ और ही होगा
वक्त का दौर है ये
वक्त ये भी यू ही गुजर जायगा |
शालिनी गुप्ता
Nice one..
ReplyDelete