माँ

जिंदगी की हर परिस्थिती को वो समझती है
जिंदगी की हर परिस्थिती, वो हमे समाझातीहै
जिंदगी की हर बुराई  से   बचना
और अच्छाई   को अपनाना, वो हमें सिखाती है

दर्द लेती है वो हमें लाने में
और हमें भी दर्द सहना वो सिखाती हैजिंदगी के कितने पहलु,  वो हमें दिखलाती  है
खुदा के बाद वो ही तो है ,जो हमें नज़र आती है
जब भी कोई परेशानी होती है
व्ही  हमारे रूबरू आती है
और जिंदगी का आयना हमें दिखाती है

जिंदगी कैसी है,  क्या  है
ये माँ ही तो है जो हमें समझती है, और समझाती है
कभी संस्कार कभी आशीर्वाद,
कभी दुआं और कभी शक्ति बनकर,
हमें चलना सिखाती है
हमें जीना सिखाती है
ये माँ ही तो है जो परछाई  बनकर हमारे साथ है
ये माँ ही तो है जो दुआ  बनकर,
हमेशा  हमारे पास  है

शालिनी गुप्ता  
    

No comments:

Post a Comment