तुझको चाहा है - गीत -

तुझको चाहा है, तुझको पूजा है
तेरे बिन न कोई, मेरा दूजा है

हंसती है जब जब यू
लगता है मुझको यू
छुपा रही है, छुपा रही है,
अपने प्यार की खुसबू,खुसबू,खुसबू

तुझको चाह है तुझको पूजा है
तेरे बिन न कोई मेरा दूजा है

आती है जब जब तू
मिलती है तब तब तू,
पास आ कर ,मुस्कुराकर
मिलके मुझे, दूर जाकर
तेरा यू शर्माना

तुझको चाहा है, तुझको पूजा है
तेरे बिन न कोई मेरा दूजा है

____राज गुप्ता

6 comments:

  1. हुज़ूर आपका भी एहतिराम करता चलूं......
    इधर से गुज़रा था, सोचा सलाम करता चलूं

    http://www.samwaadghar.blogspot.com/

    ReplyDelete
  2. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और शुभकामनायें
    कृपया दूसरे ब्लॉगों को भी पढें और उनका उत्साहवर्धन
    करें

    ReplyDelete
  3. चिट्ठा जगत में आपका हार्दिक स्वागत है. लेखन के द्वारा बहुत कुछ सार्थक करें, मेरी शुभकामनाएं.
    ---
    महिलाओं के प्रति हो रही घरेलू हिंसा के खिलाफ [उल्टा तीर] आइये, इस कुरुती का समाधान निकालें!

    ReplyDelete