अब तू ही संवारेगा
तेरे नाम से जीवन का पल पल यह गुजारा है
आस है तू मेरी
विश्वास हमारा है
तूने ही हराया है
अब तू ही जितायेगा
तेरे नाम से जीवन का पल पल यह गुजारा है
तेरे ही चरणों में अब मेरा सहारा है
मैं दास हूं तेरा दाता तू हमारा है
तू जो अपना फिर कौन पराया है
बिन तेरे कहां जाऊं ना कोई सहारा है
तू रक्षक है मेरा तू ही रखवारा है
तेरे नाम से जीवन का पल पल यह गुजारा है
तेरी ही कृपा से जीवन ये हमारा है
तू पास है जो मेरे फिर कहां अंधियारा है
तेरी ही रोशनी से रोशन यह जहां सारा है
तेरे ही चरणों में जीवन यह गुजारा है
शालिनी गुप्ता
No comments:
Post a Comment