जिंदगी आसां नहीं है
पर उसे न मुश्किल बनाना होगा
गर संघर्ष है हर कदम पर
तो होंसलो को भी चंद बढ़ाना होगा
गर थक भी जाये हम अगर
बिखर भी जाये, हम अगर
पर मंजिल को तो हमें पाना होगा
आसां नहीं है ये सफर
तो सफर को भी रंगी बनाना होगा
ठोकरे ही सीखाती है जीवन जीने का हुनर
इससे डरकर नहीं हमे बैठ जाना होगा
ठोखरो से ही सीखकर
हमें आगे बढ़ जाना होगा
रुकना नहीं, थमना नहीं
यही है जीवन का फलसफ़ा
इसे हमें अपनाना होगा
ना डरकर, ना मरमरकर
हमें जिंदगी की डगर पर
जिंदादिली से चलते जाना होगा
जिंदगी आसां नहीं है
पर उसे न मुश्किल बनाना होगा
___शालिनी गुप्ता
पर उसे न मुश्किल बनाना होगा
गर संघर्ष है हर कदम पर
तो होंसलो को भी चंद बढ़ाना होगा
गर थक भी जाये हम अगर
बिखर भी जाये, हम अगर
पर मंजिल को तो हमें पाना होगा
आसां नहीं है ये सफर
तो सफर को भी रंगी बनाना होगा
ठोकरे ही सीखाती है जीवन जीने का हुनर
इससे डरकर नहीं हमे बैठ जाना होगा
ठोखरो से ही सीखकर
हमें आगे बढ़ जाना होगा
रुकना नहीं, थमना नहीं
यही है जीवन का फलसफ़ा
इसे हमें अपनाना होगा
ना डरकर, ना मरमरकर
हमें जिंदगी की डगर पर
जिंदादिली से चलते जाना होगा
जिंदगी आसां नहीं है
पर उसे न मुश्किल बनाना होगा
___शालिनी गुप्ता
No comments:
Post a Comment