एक मौहब्बत ऐसी भी

यूं तेरा ख़यालों मे आना
और आके ख्यालो मे
झट से चले जाना

मेरा तुझे भूलना चाहना
पर चाह कर भी तुझे न भुला पाना

यूं तो आसमां मे उड़ रहा हूँ मै
पर दिल मे तेरा ही ख्याल है
तू दूर होकर भी मेरे पास है
मैं तेरा और तू मेरा विश्वास है

यू तो कोलाहल भी है आस पास
और साथ मे  है एक नटखट बालक
उसकी अठखेलियों को समझती और संभालती उसकी माँ

उमड़ते घुमड़ते बादल भी है नील गगन मे
बिखेरते सौंदर्य आकाश मे

फिर भी दिल मे है तेरी बात
तू दूर होकर भी पास है
शायद मैं हु यहाँ आकाश मे
लेकिन दिल तो तेरे ही पास है

यूं तेरा ख़यालों मे आना
और आके ख्यालो मे
झट से चले जाना

राज गुप्ता



No comments:

Post a Comment