जप लूँ जप लूँ तेरा नाम रे
देखूँ जब जब सूरत तेरी
तूने कर दिया है दीवाना
तेरी मूरत मन में मेरे रहती
हर पल हर काम में
तेरी मूरत मन में मेरे रहती
हर पल हर धाम में
तेरी जिस पर पड़ जाए दृष्टि
तो हिल जाती है धरती
जग में गूंजे तेरा नाम रे
जप लूँ जप लूँ तेरा नाम रे
मेरे सांवरे, मेरे सांवरे,
जप लूँ जप लूँ तेरा नाम रे
तेरा होकर है मुझे रहना
मुझे तू अब कुछ नहीं कहना
तेरी भक्ति मेरी शक्ति
तेरा जप लू मैं नाम रे
मेरे सांवरे, मेरे सांवरे,
जप लूँ जप लूँ तेरा नाम रे
शालिनी गुप्ता
No comments:
Post a Comment