मेरे माथे की बिंदिया की चमक तुझ से
मेरी पायल की झंकार तुझ से है
मेरा परिवार तू, मेरा घरबार तू
मेरा तो संसार तुझ से है
मेरा प्यार तू, मेरा इकरार तू
मेरे ऑंगन की बहार तू
मेरे ऑंगन का तो गुलजार तुझ से है
तेरी आँखों में प्यार बन कर रहती हूँ
तेरे दिल में जान बनकर रहती हूँ
मेरा तो दिल और जां तुझी से है
और क्या कहूँ हमसफर मेरे
मेरे जीवन की झंकार तू
मेरा हर श्रृंगार तू
मेरा तो सारा संसार तुझी से है
शालिनी गुप्ता
No comments:
Post a Comment